12 से 14 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों को कल से कोविडरोधी टीके लगाये जाएंगे। इन्हें केवल कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों तथा प्रशासकों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि साठ और इससे अधिक आयुवर्ग के लोगों को एहतियाती टीके लगाये जाएंगे। कोविड के दूसरे टीके के नौ महीने पूरे होने पर एहतियाती टीका लगाया जाएगा।
भारत का राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण पिछले साल 16 जनवरी को स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के साथ शुरू हुआ था। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 95 दशमलव पांच प्रतिशत पात्र लोगों को कम से कम पहली खुराक दी जा चुकी है। 80 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। (Aabhae Air News)