अमरीका के केन्‍द्रीय बैंक-फेडरल रिजर्व ने वर्ष 2018 के बाद पहली बार ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है। फेडरल रिजर्व ने ब्‍याज दर में शून्‍य दशमलव दो-तीन प्रतिशत की वृद्धि की है। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की दो दिन तक चली बैठक के बाद बैंक ने यह घोषणा की। बैंक ने कोरोना महामारी का मुकाबला करने और यूक्रेन में जारी युद्ध तथा बढ़ती महंगाई से अर्थव्‍यवस्‍था को उबारने के लिए भी एक योजना पेश की।

अधिकतर अमरीकी नीति निर्माताओं का मानना है कि फेडरल कोष दरें इस वर्ष के अंत तक एक दशमलव सात-पांच प्रतिशत से लेकर दो प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। ब्‍याज दरों के बढ़ने से उपभोक्‍ता उधारी और ऋण पर तत्‍काल असर पड़ेगा। बैंक के अधिकारियों ने वर्ष 2023 में तीन अतिरिक्‍त बढ़ोत्‍तरियों का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। (Aabhar Air News)