गृह मंत्रालय ने 156 देशों के नागरिकों को पांच वर्ष के लिए वैध सभी ई-पर्यटन वीजा तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है। कोविड महामारी के कारण इनके वीजा मार्च 2020 से निलंबित कर दिए गए थे। इन देशों के नागरिक नए ई-पर्यटन वीजा के लिए भी पात्र होंगे। सरकार ने देश में कोविड की स्थिति में सुधार को देखते हुए और वीजा तथा यात्रा प्रतिबंधों में ढील  पर विचार करने के बाद यह कदम उठाया है। मंत्रालय ने अमरीका और जापान के नागरिकों के लिए लंबी अवधि वाले दस वर्ष के वैध नियमित पर्यटन वीजा को भी बहाल कर दिया है, साथ ही दोनों देशों के नागरिकों को नए वीजा जारी करने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने कहा है कि ई-पर्यटन वीजा धारक विदेशी नागरिकों को किसी भी स्थिति में जमीन अथवा तटीय सीमाओं से प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, हालांकि ये प्रतिबंध आफगानिस्तान के नागरिकों पर लागू नहीं होंगे। (Aabhar Air News)