सरकार ने बताया है कि देश के पांच लाख 58 हजार से ज्यादा गांव मोबाइल ब्रॉडबैंड की वायरलैस सुविधा के दायरे में आ गये हैं। आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार देश में आबादी वाले पांच लाख 97 हजार 618 गांव हैं। उन्होंने बताया कि देश की सभी ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए भारत नेट परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है और एक लाख 72 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में यह सुविधा तैयार है। श्री चौहान ने कहा कि भारत नेट परियोजना का विस्तार ग्राम पंचायतों से आगे बढकर गांवों तक कर दिया गया है। सरकार लोगों को ब्रॉडबैंड सुविधा दिलाने के लिए चरणबद्ध तरीके से युनिवर्सल सर्विस ऑब्लीगेशन फंड से ऐसे गांवों में 4-जी मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रही है, जहां यह सुविधा नहीं थी। (Aabhar Air News)