आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस है। वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष 16 मार्च को यह दिवस मनाया जाता है। उपराष्ट्रपति एम वैंकेयानायडू ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को कोविडरोधी टीका लगाये जाने की शुरूआत होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। ट्वीट संदेशों में श्री नायडू ने कहा कि कोविड के 180 करोड से ज्यादा टीकों का लगाया जाना भारत के अभूतपूर्व टीकाकरण अभियान को दर्शाता है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि टीकाकरण घातक बीमारियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए विशेषकर ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए। श्री नायडू ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत पोलियो की तरह ही कोविड महामारी को हराने में भी सफल होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों से कोविड टीका लगवाने का आग्रह किया है। ट्वीट संदेशों में श्री मोदी ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब 12 से 14 वर्ष के बच्चे कोविड टीकाकरण के लिए पात्र होंगे और साठ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक दी जाएगी। श्री मोदी ने कहा कि देश में कई टीके विकसित किए गये हैं और सरकार ने मूल्यांकन की उचित प्रक्रिया के बाद अन्य टीकों की भी अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि भारत इस महामारी से लडने में बेहतर स्थिति में है। श्री मोदी ने कहा कि टीका मैत्री कार्यक्रम के तहत देश में कई देशों को टीके भी भेजे गए। प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की कि देश ने कोविड के खिलाफ वैश्विक स्तर पर लडाई जीती है। उन्होंने लोगों से कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने को भी कहा। (Aabhar Air News)