देशभर में कल से 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिये कोविड टीकाकरण शुरू हुआ। कल देश भर में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया गया। कल पहले ही दिन इस आयु वर्ग के तीन लाख से अधिक बच्चों को कोविड का पहला टीका लगाया गया।
राष्ट्रीय प्रतिरक्षण तकनीकी सलाहकार ग्रुप (एनटीएजीआई)में कोविड-19 कार्य समूह के प्रमुख डॉक्टर एन के अरोड़ा ने बताया कि बच्चों और उनके अभिभावकों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखा गया है।
स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक लोगों जैसे विशेष वर्ग के लाभार्थियों को अब तक 2 करोड़ 15 लाख से अधिक एहतियाती डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कुल 180 करोड 69 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये जा चुके हैं।
केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वे निर्धारित केन्द्रों के माध्यम से विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित करें और 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के दौरान टीकों के मिश्रण से बचने के लिये टीका लगाने वालों को प्रशिक्षित करें। (Aabhar Air News)