प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के 96वें अनिवार्य प्रारंभिक पाठ्यक्रम के समापन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से संबोधित करेंगे। श्री मोदी नए खेल परिसर का भी उद्घाटन  करेंगे और पुनर्निमित हैप्पी वैली परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

अनिवार्य प्रारंभिक पाठ्यक्रम, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ऐसा पहला पाठ्यक्रम है, जो मिशन कर्मयोगी के सिद्धांतों पर आधारित है। बैच में 16 प्रशासनिक सेवाओं के 488 प्रशिक्षु अधिकारी और तीन प्रशिक्षु रॉयल भूटान प्रशासनिक, पुलिस और वन सेवा से हैं। (Aabhar Air News)