सरकार ने कहा है कि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की अब तक 19 हजार 100 करोड़ रुपये मूल्‍य से अधिक की संपत्ति ज़ब्‍त की जा चुकी है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कुर्क की गई कुल संपत्ति में से 15 हजार 113 करोड़ रुपये मूल्‍य से अधिक की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को लौटा दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ज़ब्‍त की गई 335 करोड़ से अधिक की संपत्ति केंद्र सरकार के पास है। श्री चौधरी ने कहा है कि तीनों भगोड़ों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अपनी कंपनियों के माध्यम से धन की हेराफेरी करके धोखा दिया जिसके कारण ऋणदाताओं को कुल 22 हज़ार 585 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। (Aabhar Air News)