प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद दिवस पर भारत माता के वीर सपूतों - भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि मातृभूमि के लिए उनका बलिदान देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शहीद दिवस पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में विप्लवी भारत गैलरी का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम शाम 6 बजे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सम्पन्न होगा। इस दीर्घा में स्वाधीनता संग्राम में क्रांन्तिकारियों का योगदान और ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ उनका सशस्त्र प्रतिरोध दर्शाया गया है। इस नयी दीर्घा का उद्देश्य उन क्रमबद्ध घटनाक्रमों को दर्शाना है,जिनकी परिणति 1947 में देश की स्वतंत्रता के रूप में हुई। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
विप्लवी भारत गैलरी उन राजनीतिक और बौद्धिक पृष्ठभूमि को स्पष्ट करती है, जिनसे क्रांतिकारी आंदोलन की शुरुआत हुई है। यह क्रांतिकारी नेताओं द्वारा गठित महत्वपूर्ण संगठनों, आंदोलन के विस्तार, इंडियन नेशनल आर्मी का गठन और नौसेना विद्रोह के योगदान को भी दर्शाता है। (Aabhar Air News)