भारत ने पाकिस्तान में आयोजित इस्लामीक सहयोग संगठन सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी द्वारा भारत के बारे में अनावश्यक उल्लेख को खारिज कर दिया है। चीन के विदेश मंत्री के भाषण में केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किए जाने पर मीडिया के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से जुड़़ा मामला पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है और चीन समेत किसी भी देश को इस पर बोलने का कोई औचित्य नहीं है।
प्रवक्ता ने कहा कि भारत अन्य देशों के आंतरिक मामलों में कोई टीका-टिप्पणी करने से बचता है। (Aabhar Air News)