प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीरभूम में हुई हिंसा की घटनाओं के लिए दुख और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार, जघन्य अपराध कराने वालों को निश्चित रूप से सजा देगी। उन्होंने लोगों से ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों और उनके समर्थकों को कभी क्षमा नहीं करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने अपराधियों को पकडने के लिए राज्य सरकार को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री ने कल शहीद दिवस पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमॉरियल हॉल में विप्लवी भारत गैलरी का उद्घाटन करते हुए ये बात कही। उन्होंने महान देश भक्तों का स्मरण करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा, अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदान से प्रेरणा लेता है।
विपल्वी भारत गैलरी में क्रांतिकारियों के बौद्धिक और राजनीतिक पृष्ठ भूमि को प्रदर्शित किया गया है। श्री मोदी ने बताया कि सरकार स्मारकों के सौंदर्यीकरण के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चला रही है। (Aabhar Air News)