पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले में हिंसा के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल क्रांग्रेस के बीच नारेबाजी के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर दस मिनट तक स्थगित रही। शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग का मुद्दा उठाया। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचो-बीच आ गए। हंगामा जारी रहने पर उप सभापति हरिवंश ने सदन चलाने की कोशिश की लेकिन संभव नहीं हो पाया। श्री हरिवंश ने कार्यवाही 12 बजकर 10 मिनट तक स्थगित कर दी। कार्यवाही फिर शुरू हो गई है। (Aabhar Air News)