रूस और यूक्रेन के बीच आज से तुर्की में नये दौर की बातचीत होगी। दोनों देश 28 से 30 मार्च तक बातचीत करेंगे। दोनों देशों ने सैनिक हमले में सबसे अधिक क्षतिग्रस्त यूक्रेन के शहरों में मानवीय गलियारा खोलने के बारे में कई बार बातचीत की है लेकिन इसका कोई परि‍णाम नहीं निकला। तुर्की में होने वाली बातचीत दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की उच्‍चस्‍तरीय वार्ता होगी।
  इस बीच, अमरीका शनिवार को राष्‍ट्रपति जो. बाइडन की टिप्‍पणी का असर कम करने का प्रयास कर रहा है। श्री बाइडन ने पोलैंड की राजधानी वारसा में भाषण देते हुए कहा था कि रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन सत्‍ता में नहीं रह सकते। श्री बाइडन युद्धग्रस्‍त यूक्रेन से आये शरणार्थियों और अधिकारियों से मिलने के लिए पोलैंड आये थे। यूक्रेन पर हमले के बाद श्री बाइडन की इन लोगों से पहली बार आमने-सामने मुलकात हुई है।
   अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन सहित अमरीका के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने स्‍पष्‍ट किया है कि अमरीका के पास रूस में सत्‍ता परिवर्तन की कोई नीति नहीं है। इस बीच, बाइडन की टिप्‍पणी का काफी विरोध हुआ है। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉं ने चेतावनी दी है‍ कि ऐसी टिप्‍पणियों से शाब्‍दिक हमला बढ़ सकता है।
  (Aabhar Air News)