प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत की अंत्‍येष्टि आज शाम दिल्‍ली छावनी के बरार स्‍कवायर शवदाहगृह में की जायेगी। जनरल रावत को पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ अंतिम विदाई दी जायेगी। उनकी अतिम यात्रा तीसरे पहर कामराज मार्ग से शुरू होगी और बरार स्‍कवायर शवदाहगृह पहुंचेगी।
 
आम लोग जनरल बिपिन रावत को आज सुबह ग्‍यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक कामराज मार्ग स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि दे सकते हैं जबकि सैन्‍य कर्मी साढे बारह बजे से डेढ़ बजे तक श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे।
तमिलनाडु में हेलीकॉप्‍टर हादसे में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल रावत और अन्‍य लोगों के पार्थिव  शरीर कल शाम सुलूर से दिल्‍ली के पालम सैन्‍य हवाई अड्डे पर लाए गए।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल शाम पालम सैन्‍य हवाई अड्डे पर पहुंचे और जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत और 11 अन्‍य सैन्‍यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी पालम सैन्‍य हवाई अड्डे पर पहुंचे। उन्‍होंने सभी दिवंगत व्‍यक्तियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। थल सेना अध्‍यक्ष जनरल एम.एम. नरवणे, वायु सेना अध्‍यक्ष एयरचीफ मार्शल वी.आर. चौधरी और नौसेना अध्‍यक्ष एडमिरल आर. हरिकुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हादसे में बचे एकमात्र व्‍यक्ति ग्रुप कैप्‍टन वरूण सिंह को बेहतर उपचार के लिए वायु सेना कमांड अस्‍पताल बंगलुरू ले जाया गया है। (Aabhar Air News)