राज्‍यसभा में महंगाई और अन्‍य मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के शोरगुल के बाद कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्‍थगित कर दी गई। आज सवेरे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सभापति एम.वेंकैया नायडु ने विपक्ष के स्‍थगन नोटिस को अनुमति नहीं दी। विपक्ष ने महंगाई, श्रमिक संघों की हड़ताल और राजस्‍थान में अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्‍याचार के मुद्दों पर यह नोटिस दिया था। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, वामदलों और अन्‍य ने इसका विरोध करते हुए शोरगुल किया और कार्यवाही शुरू होने के थोडी देर बाद ही, दोपहर 12 बजे तक स्‍थगित करनी पडी। (Aabhar Air News)