सरकार ने देश में 21 हरित हवाई अड्डे बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। नागर विमानन राज्‍य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने कल राज्‍य सभा में एक लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी।
ये हवाई अड्डे हैं- गोवा में मोपा; महाराष्‍ट्र में नवी मुम्‍बई, सिंधुदुर्ग और शिरडी; कर्नाटक में बीजापुर, हासन, कलबुर्गी और सिमोगा; मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर में डाबरा; उत्‍तर प्रदेश में कुशीनगर और जेवर (नोएडा); गुजरात में धोलेरा और हीरासर; पुद्दुचेरी में कराइकल; आंध्र प्रदेश में दागादर्थी, भोगापुरम और ओरवाकल (कुरनूल); पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर; सिंक्किम में पाक्‍योंग; केरल में कन्‍नूर; और अरुणाचल प्रदेश में होलोंगी (ईटानगर)।
इन 21 हवाई अड्डों में से आठ हवाई अड्डे पहले से ही संचालित हैं। ये हैं- पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर, महाराष्‍ट्र में शिरडी, केरल में कन्‍नूर, सिक्किम में पाक्‍योंग, कर्नाटक में कलबुर्गी, आंध्र प्रदेश में ओरवाकल, महाराष्‍ट्र में सिंधुदुर्ग और उत्‍तर प्रदेश में कुशीनगर।
जनरल सिंह ने बताया कि इन हवाई अड्डों के निर्माण की समय-सीमा भूमि अधिग्रहण, अनिवार्य मंजूरी, बाधाएं दूर करना और संबंधित निर्माण कम्‍पनियों की वित्‍तीय स्थिति जैसे विभिन्‍न तथ्‍यों पर निर्भर करेगी। (Aabhar Air News)