प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री श्री हरिचंद ठाकुर की 211वीं जयंती के अवसर पर आज शाम साढे चार बजे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल के श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाड़ी में मतुआ धर्म महा मेला 2022 को संबोधित करेंगे।
श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी ने स्वतंत्रता से पहले अविभाजित बंगाल में प्रताडित, दलित और वंचित लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया था। उन्होंने 1860 में बांग्लादेश में ओरकंडी से सामाजिक और धार्मिक आंदोलन शुरू किया था। आंदोलन के बाद मतुआ धर्म की स्थापना हुई थी।
अखिल भारतीय मतुआ महासंघ 29 मार्च से 5 अप्रैल 2022 तक मतुआ धर्म महा मेला 2022 का आयोजन कर रहा है।
एक ट्वीट में, श्री मोदी ने कहा कि फरवरी 2019 में, उन्हें ठाकुरनगर जाने का अवसर मिला था और यह एक ऐसी यात्रा थी जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि बोरो मां बिनापानी ठाकुर का आशीर्वाद मिलना उनके लिए विशेष अवसर था। (Aabhar Air News)