विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर आज श्रीलंका के कोलंबो में 18वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में शामिल हुए। डॉ जयशंकर ने अपने संबोधन में बिम्सटेक देशों के बीच समूह बढाने विशेष रूप से लोगों के बीच संपर्क, ऊर्जा और समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढाने और उसका विस्तार करने के संकल्‍प पर जोर दिया। उन्होंने व्यापार और सामूहिक परियोजनाओं पर अपनी सक्रिय भूमिका बढाने पर जोर दिया। विदेश मंत्री ने कहा कि बंदरगाह सुविधाओं, नौका सेवाओं, तटीय नौवहन, ग्रिडों को जोडने और मोटर वाहनों की आवाजाही जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढाना जरूरी है। डॉ० जयशंकर ने कहा कि बिम्सटेक राष्ट्रों को आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, अंतरराष्ट्रीय अपराध, साइबर हमलों और नशीले पदार्थों की तस्करी की समस्‍याओं से भी मिलकर लडना चाहिए। डॉ० जयशंकर ने कहा कि वे कल शिखर सम्मेलन में बिम्सटेक चार्टर और मास्‍टर प्‍लान को अपनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। (Aabhar Air News)