प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतुआ समुदाय का आह्वान किया है कि वे समाज से हर स्तर पर भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए जागरुकता बढाएं। श्री मोदी ने कहा कि यदि कहीं किसी व्यक्ति के प्रति अत्याचार होता है तो उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, यह समाज और देश के प्रति हमारा कर्तव्य है। श्री मोदी कल वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल के श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाडी में मतुआ धर्म महामेला को सम्बोधित कर रहे थे। यह मेला श्री श्री हरिचन्द ठाकुर जी की दौ सौ ग्यारहवीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। श्री मोदी ने कहा कि राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि समाज में कहीं भी हिंसा और अराजकता होती है तो इसका विरोध किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतुआ महामेला एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतिरूप है। मतुआ समुदाय के नेताओं द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा देश की बेटियों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास प्रदान करने के लिए नए भारत ने कईं कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आधार पर योजनाएं लेकर आती है और जब सबका प्रयास देश के विकास में भागीदार बनता है, तब हम समावेशी समाज के निर्माण की तरफ अग्रसर होते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मतुआ धर्म मेला, मतुआ परम्परा के प्रति नतमस्तक होने का अवसर प्रदान करता है। इसकी स्थापना श्री श्री हरिचन्द ठाकुर जी ने की थी और बाद में गुरुचन्द ठाकुर जी और बोरोमा ने इसे पल्लिवत करने का कार्य किया। इस परम्परा को आगे बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी शांतनु ठाकुर का आभार व्यक्त किया। (Aabhar Air News)