पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को मुख्य गठबंधन सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) ने बड़ा झटका दिया है। उसने विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के साथ समझौता किया है।
इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले कल रात हुए इस घटनाक्रम के बाद सरकार ने पाकिस्तान की संसद के निचले सदन में बहुमत खो दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तीन अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की संभावना है।
एम क्यू एम के गठबंधन से अलग होने के फैसले बाद नेशनल एसेम्बली में पाकिस्तान के संयुक्त विपक्ष के अब 177 सदस्य हो गये हैं, उसके पास पहले ही 164 सदस्य हैं। पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य हैं, बहुमत के लिए एक सौ बहत्तर सदस्य होने चाहियें। (Aabhar Air News)