मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सिलो इब्रार्ड कसौबॉन कल रात भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में बताया कि दोनों देशों के बीच साझेदारी को और सुदृढ करने और विभिन्‍न क्षेत्रों में जारी सहयोग पर विचार-विमर्श होगा।
विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर और श्री मार्सिलो इब्रार्ड कसौबॉन द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा और आपसी हित के अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। वे मुम्‍बई भी जाएंगे।
इस समय, लैटिन अमरीका में मैक्सिको, भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्‍यापारिक साझेदार है। वर्ष 2021-22 के दौरान वह, भारत के साथ संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्‍य भी है।(Aabhar Air News)