कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 18 नई खदानों सहित 122 कोयला और लिग्नाइट खानों की नीलामी की शुरुआत की है। नई दिल्ली में कल नीलामी के पांचवें चरण की शुरुआत करते हुए श्री जोशी ने कहा कि अब तक 42 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इससे देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ एक लाख 17 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। श्री जोशी ने कहा कि इन नीलामियों की सफलता दर्शाती है कि कोयला क्षेत्र के विकास को और गति प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा सही कदम उठाए जा रहे हैं। (Aabhar Air News)