ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस एक दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंची। सुश्री ट्रंस आज शाम विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी। उनका भारत-ब्रिटेन ऱणनीतिक मंच के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेने का भी कार्यक्रम है। इसका आयोजन भारतीय वैश्विक परिषद और ब्रिटेन के पॉलिसी एक्सचेंज ने किया है। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पिछले साल 4 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच आयोजित भारत-ब्रिटेन वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान देानों देशों के बीच संबंधों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी की रूपरेखा तैयार की गई थी। इस सम्‍मेलन के बाद से ब्रिटेन के विदेश मंत्री की यह दूसरी भारत यात्रा है। सुश्री ट्रस की इस यात्रा से व्यापार और निवेश, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु सहयोग, शिक्षा तथा डिजिटल संचार जैसे विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी और सुदृढ होगी। (Aabhar Air News)