प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम की पांचवी कड़ी में दुनिया भर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे। नई दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाला यह बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री लाइव कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने से संबंधित पूछे गये सवालों का विशेष शैली में जवाब देते हैं। लोगों तक सीधे पहुंच बनाने के कार्यक्रम में श्री मोदी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। जिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा, उनका चयन विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कोविड महामारी के कारण, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की चौथी कड़ी का आयोजन पिछले वर्ष अप्रैल में ऑनलाइन आयोजित किया गया था।
'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के डीडी नेशनल, दूरदर्शन समाचार, डीडी इंडिया, रेडियो के विभिन्न चैनलों, टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया सहित शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों, नरेंद्रमोदी, पी एम इंडिया, पी आई इंडिया, माईगॉवइंडिया, राज्यसभा टीवी और स्वयं प्रभा चैनलों से किया जाएगा।
(Aabhar Air News)