आयुष मंत्रालय ने प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2022 के लिए नामांकन आमंत्रित किये हैं। विजेताओं की घोषणा इस वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की जाएगी। पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया माई गॉव प्लेटफार्म पर की जा रही है। इसके लिए नामांकन केवल ऑन लाइन ही भेजे जा सकते हैं। पुरस्कार दो श्रेणियों में दिये जाएंगे। राष्ट्रीय और अतर्राष्ट्रीय दो श्रेणियों का निर्धारण किया गया है। मंत्रालय ने बताया है कि इन पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने वालों को योग की गहरी समझ और इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान आवश्यक है। नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च को शुरू हो चुकी है और प्रविष्टी भेजने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है। (Aabhar Air News)