अफगानिस्तान में फंसे 110 लोगों को लेकर एक विशेष विमान आज काबुल से दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचा। इसमें तीन श्री गुरूग्रंथ साहिब और हिन्दू धर्मग्रंथ भी भारत लाए गए हैं। भारत पहुंचे इन लोगों में भारतीय नागरिक सहित वहां फंसे हिन्दू तथा सिख समुदाय के अफगान नागरिक हैं। अफगानिस्तान के ऐतिहासिक गुरूद्वारों से तीन गुरूग्रंथ साहिब और रामायण, महाभारत तथा गीता सहित प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथ लाए गए हैं। गुरूग्रंथ साहिबजी को महावीर नगर के गुरू अर्जुनदेवजी गुरूद्वारा में और हिन्दू धार्मिक ग्रंथों को फरीदाबाद के असमई मंदिर में रखा जाएगा। इंडियन वर्ल्ड फोरम ने इस सुचारू और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है। सिख प्रतिनिधिमण्डल ने भी भारत सरकार की मदद से अपने घर लौटने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
अब तक अफगानिस्तान से 565 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकाला गया है। (Aabhar Air News)