नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि भारत बडी आर्थिक बहाली के मार्ग पर अग्रसर है। उन्‍होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में सरकार द्वारा किये गए सुधारों से मजबूत आर्थिक आधार तैयार हुआ है। श्री राजीव कुमार ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि सभी नजरियों से यह स्‍पष्‍ट है कि रूस-यूक्रेन संकट से उत्‍पन्‍न अनिश्वितताओं के बावजूद भारत विश्‍व में सबसे तेजी से बढ रही अर्थव्‍यवस्‍थाओं में बना रहेगा।
   
मुद्रास्‍फीति के बारे में नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष ने कहा कि रिजर्व बैंक अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत स्थिति पर कडी निगरानी रख रहा है। पैट्रोल और डीजल के ऊंचे दामों के बारे में श्री कुमार ने कहा कि वैश्विक स्थिति को देखते हुए दुनियाभर में ईंधन के दाम बढ रहे हैं। (Aabhar Air News)