राज्यसभा की कार्यवाही पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। पहले स्थगन के बाद 12 बजे सदन की बैठक शुरू होने पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और डीएमके पार्टी के सदस्य ये मुद्दा उठाते हुए सदन के बीचो-बीच आ गए। हंगामे के बीच उपसभापति ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा जारी रहा। इसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। दो बजे कार्यवाही शुरू होने पर भी विपक्षी सदस्यों का हांगामा जारी रहा, जिस वजह से सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले आज सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और डीएमके पार्टी के सदस्यों के स्थगन प्रस्ताव के नोटिस स्वीकार नहीं किए। उनका कहना था कि सदस्यों के पास वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान इस मुद्दे को उठाने का पर्याप्त अवसर था।
इससे पहले असम, केरल और नागालैंड से चुनकर आए राज्यसभा के छह नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में- भाजपा के पाबित्रा मार्गेरिटा और एस. फांगनोन कोन्याक, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के रवंगवरा नारजारी, वामदल के पी. संतोष कुमार और ए. ए. रहीम तथा कांग्रेस के जेबी माथेर हिशाम शामिल हैं। (Aabhar Air News)