एच.डी.एफ.सी. लिमिटेड का एच.डी.एफ.सी. बैंक में विलय होगा। इस विलय के बाद यह एक बड़ा बैंकिंग केन्द्र और देश की तीसरी सर्वाधिक मूल्यवान कम्पनी हो जाएगा। एच.डी.एफ.सी. इस विलय के जरिए एच.डी.एफ.सी. बैंक में 41 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। एच.डी.एफ.सी. लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक पारिख ने इसे दो बराबर साझेदारों के बीच का विलय बताया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त संस्था के रूप में इस विलय से कम्पनी के परिसम्पत्तियों में विविधता आएगी। श्री पारिख ने बताया कि विलय से ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और कम्पनी की आवास ऋण की श्रेणी में अलग पहचान बनेगी। विलय के निर्णय के बाद कल शेयर बाजार में भी हलचल हुई और एच.डी.एफ.सी. तथा एच.डी.एफ.सी. बैंक के शेयरों में भारी खरीदारी के साथ दस प्रतिशत का उछाल आया। (Aabhar Air News)