स्टैंड-अप इंडिया योजना के आज छह वर्ष पूरे हो रहे हैं। योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को उत्पादन, सेवा और कारोबार क्षेत्र में ग्रीन फील्ड उद्यमों के लिए ऋण दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टैंड-अप इंडिया योजना की शुरुआत पांच अप्रैल 2016 को की थी। तब से लेकर अब तक इस योजना के तहत एक लाख 33 हजार 995 खातों में 30 हजार 160 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण दिए जा चुके हैं। (Aabhar Air News)