आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस मनाया जा रहा है। ये दिन हर साल विश्‍वभर में स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े किसी विशेष पहलू के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। 1948 में 7 अप्रैल को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की स्‍थापना हुई थी। इस साल विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस का विषय है- 'हमारा ग्रह हमारा स्‍वास्‍थ्‍य'। 
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के अवसर पर आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के निदेशक और मंत्रालय में अपर सचिव विकास शील ने कहा कि सरकार संचारी रोगों के उन्‍मूलन के लिए व्‍यवस्थित ढंग से काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि देश में मातृ और शिशु मृत्‍यु दर में महत्‍वपूर्ण कमी आई है। श्री विकास शील ने कहा कि सतत विकास लक्ष्‍य 2030 से पहले ही हासिल कर लिये जाएंगे। 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा कि आज का दिन स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्‍यक्‍त करने का भी दिन है, जो अपनी कड़ी मेहनत से इस धरती को सुरक्षित बना रहे हैं।

आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस मनाया जा रहा है। ये दिन हर साल विश्‍वभर में स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े किसी विशेष पहलू के बारे में  जागरुकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। इस साल का विषय है - 'हमारा ग्रह हमारा स्‍वास्‍थ्‍य'।  
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा कि आज का दिन स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्‍यक्‍त करने का भी दिन है, जो अपनी कड़ी मेहनत से इस धरती को सुरक्षित बना रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज आयुष मंत्रालय ने लाल किले पर योग उ‍त्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस उत्सव में शामिल हुए राजदूतों और प्रतिभागियों में से कुछ ने आकाशवाणी से खास बातचीत की। 

भारत, 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करेगा। उससे पहले, आयुष मंत्रालय, देश के सौ स्थानों पर, सौ योग उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में आज, 75 दिन पहले, दिल्ली के लाल किला मैदान में योग उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें तीन हजार से ज्यादा योग साधकों ने हिस्सा लिया। इस उत्सव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कई केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न देशों के राजदूतों, खेल जगत की हस्तियों और योग गुरुओं ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास में शामिल राजदूतों और प्रतिभागियों ने आकाशवाणी से अपने अनुभव साझा किये हैं। हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 75 दिनों की उलटी गिनती एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- 2022 लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

इस अवसर पर आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के निदेशक और मंत्रालय में अपर सचिव विकास शील ने कहा कि देश में मातृ और शिशु मृत्‍यु दर में काफी कमी आई है तथा सतत विकास लक्ष्‍य 2030 से पहले ही हासिल कर लिये जाएंगे। (Aabhar Air News)