केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आपदाओं से निपटने के लिए निचले स्तर पर अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए विभिन्न एजेंसियों का क्षमता निर्माण और आपसी तालमेल समय की मांग है। आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आपदा से निपटने के लिए क्षमता निर्माण-2022 पर आयोजित वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आपदा से संबधित अभियानों को केवल प्रौद्योगिकी और संसाधनों की मदद से पूरा नहीं किया जा सकता बल्कि इसके लिए पेशेवर क्षमता निर्माण की जरूरत है।
   
गृह मंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी के माध्यम से आपदाओं के बारे में लोगों तक अग्रिम सूचना पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य आपदा मोचन बलों के 21 हजार कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य आपदा मोचन बलों के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बलों की सभी 12 बटालियन हमेशा तैयार रहती है। (Aabhar Air News)