समग्र राष्ट्र जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेशमंत्री डॉ.एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और कई अन्य केन्द्रीय मंत्रियों ने आज जनरल रावत के सरकारी आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत के प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमणा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, संसद सदस्य, अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री, थल सेना प्रमुख मनोज नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरिकुमार, तीनों सेनाओं के अनेक अधिकारी तथा विदेशी प्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जनरल बिपिन रावत बहादुरी, साहस और शौर्य के प्रतिमान थे। उन्हें खोना पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगी।
जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार आज शाम दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जायेगा। शव यात्रा कामराज मार्ग से शुरू होकर बरार स्क्वायर शवदाह गृह तक जायेगी।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों का पार्थिव शरीर कल शाम सुलूर से दिल्ली के पालम हवाई अड्डे लाया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पालम हवाई अड्डे पर जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और ग्यारह अन्य सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। (Aabhar Air News)