संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को निर्धारित समय से एक दिन पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बजट सत्र का दूसरा भाग कल समाप्त होना था। लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को बताया कि इस सत्र में कुल 27 बैठकें हुई और एक सौ 77 घंटे 50 मिनट काम हुआ। अध्यक्ष ने अपने समापन सम्बोधन में कहा कि इस सत्र में सदन में 129 प्रतिशत काम हुआ है।
उधर, राज्यसभा में जैसे ही आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। श्री नायडू जैसे ही समापन सम्बोधन देने वाले थे कि इसी बीच शिवसेना के सदस्यों ने आई एन एस विक्रांत फंड में कथित हेराफेरी का मुद्दा उठाने की कोशिश की और सदन के बीचोंबीच आ गए। कांग्रेस, वामदल, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी उनके समर्थन में आ गये और मामले की जांच की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। सभापति ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों को अपनी सीटों पर वापस जाने को कहा, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। श्री नायडू ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों के व्यवहार को सदन की गरिमा और मर्यादा के खिलाफ बताया। बाद में, उन्होंने समापन सम्बोधन किए बिना ही सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।
संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में 129 प्रतिशत कामकाज हुआ। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा कि इस सत्र में, दिल्ली नगर निगम संशोधन विधेयक, विनियोग विधेयक और अपराध दंड प्रक्रिया पहचान विधेयक 2022 सहित कुल 13 विधेयक पारित किये गये और कई विधेयकों तथा जनहित के मुददों पर सार्थक चर्चा हुई। श्री बिरला ने कहा कि बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था। इस सत्र में 27 बैठकें हुई, जिनमें करीब 177 घंटे पचास मिनट काम हुआ।
बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में 99 दशमलव आठ शून्य प्रतिशत कामकाज हुआ। 2017 के मानसून सत्र के बाद पिछले 14 सत्रों में यह तीसरी बार है जब सदन में सबसे श्रेष्ठ काम हुआ। बजट सत्र के दौरान कुल 27 बैठकें हुई जिनमें सत्र के पहले भाग की दस बैठकें भी शामिल हैं। सदन की कार्यवाही बाधित होने की वजह से 9 घंटे 26 मिनट का समय बर्बाद हुआ। सदस्यों ने 9 घंटे 16 मिनट अतिरिक्त समय बैठकर सदन का कामकाज निपटाया। राज्यसभा में 11 विधेयक पारित हुए।
बजट सत्र के दूसरे भाग में आठ विभागों से संबंद्ध राज्यसभा की स्थाई समितियों की 16 बैठकें भी हुई। (Aabhar Air News)