विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 अप्रैल को वांशिगटन में भारत और अमरीका के बीच विदेश और रक्षा मंत्री स्तर की बातचीत करेंगे। इस टू प्लस टू संवाद में श्री जयशंकर और श्री राजनाथ सिंह भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। जबकि अमरीकी शिष्टमंडल का नेतृत्व अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कल शाम नयी दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि इस बातचीत से दोनों देशों को विदेश नीति, रक्षा और सुरक्षा से संबंधित द्विपक्षीय एजेंडे की व्यापक समीक्षा के अलावा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचार विमर्श का अवसर मिलेगा। दोनो देश परस्पर हित के मुद्दों के समाधान के लिये साथ मिलकर काम करने के उपायों पर भी विचार करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि डॉ. जयशंकर अमरीका के विदेश मंत्री के साथ अलग से भी मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच वैश्विक कार्यनीतिक भागीदारी को और गति देने के लिये उनका अमरीकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों से भी मिलने का भी कार्यक्रम है। (Aabhar Air News)