केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने अटल नवाचार मिशन को मार्च 2023 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है। यह मिशन देश में नवाचार संस्‍कृति और उद्यमशीलता के अनुकूल माहौल बनाने के अपने अपेक्षित लक्ष्‍य के लिए काम करेगा। मिशन के इन लक्ष्‍यों में शामिल हैं- दस हजार अटल टिंकरिंग लैब, एक सौ एक अटल इनक्‍यूबेशन केन्‍द्र, पचास अटल सामुदायिक नवाचार केन्‍द्रों की स्‍थापना करना और अटल नया भारत चुनौतियों के माध्‍यम से दो सौ स्‍टार्टअप की सहायता करना है। स्‍थापना और लाभार्थियों की सहायता की प्रक्रिया पर दो हजार करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

अटल नवाचार मिशन का उद्देश्‍य देश में नवाचार और उद्यमशीलता के अनुकूल माहौल बनाना और इन्‍हें बढावा देना है। ऐसा स्‍कूलों, विश्‍वविद्यालयों, अनुसंधान संस्‍थानों, सूक्ष्‍म लघु तथा मध्‍यम उद्योगों और औद्योगिक स्‍तर पर उपायों के माध्‍यम से किया जाएगा।

 (Aabhar Air News)