सरकार ने कल से निजी टीकाकरण केन्दों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एहतियाती कोविड टीका उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक के सभी लोग जिन्हें दूसरा कोविड टीका लगाए नौ महीने पूरे हो चुके हैं, एहतियाती डोज लगाने के पात्र होंगे।
मंत्रालय ने बताया कि 15 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 96 प्रतिशत किशोरों को अब तक पहला कोविड टीका लग चुका है जबकि 83 प्रतिशत को दोनों टीके लग चुके हैं। दो करोड चालीस लाख से अधिक एहतियाती डोज, पात्र श्रेणी के लोगों को लगाए गए हैं। 12 से 14 वर्ष आयु के 45 प्रतिशत बच्चों को पहला टीका लग चुका है।
सरकारी टीकाकरण केन्द्रों से नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम में पहला और दूसरा टीका तथा पात्र श्रेणी के लोगों को एहतियाती डोज लगाया जाना जारी रहेगा। (Aabhar Air News)