उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में वर्ष 2018 के लिए संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप, संगीत नाटक पुरस्कार और प्रतिष्ठित कलाकारों को ललित कला अकादमी के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। चार कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप दी गई जबकि 40 अन्य को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ललित कला अकादमी पुरस्कार 23 हस्तियों को दिए गए।
 
तबला वादक जाकिर हुसैन, जतिन गोस्वामी, डॉ सोनल मानसिंह और तिरुविदैमरुदुर कुप्पिया कल्याणसुंदरम को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप से सम्मानित किया गया। उन्हें कला के क्षेत्र में उनके विशिष्‍ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
ललित कला अकादमी ने तीन उत्कृष्ट कलाकारों हिम्मत शाह, ज्योति भट्ट और श्याम शर्मा को प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी भी मौजूद थे।
 
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि देश के कलाकारों ने अपने समृद्ध अतीत को वर्तमान और भविष्य के सूत्र में पिरोए रखा है। श्री नायडू ने कहा कि देश की भव्य सांस्कृतिक परंपराओं और विभिन्न कला संस्‍कृतियों को संरक्षित रखना और उसे बढ़ावा देना हम सबका कर्तव्य है।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि कला और संस्‍कृति भारत की आत्‍मा हैं और इनका संरक्षण आवश्‍यक है।
आकाशवाणी से विशेष बातचीत में लोक गायक और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने युवाओं से देश की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित और बढ़ावा देने की अपील की।
संगीत नाटक अकादमी ने आज से पर्फोरमिंग आटर्स उत्सव का आयोजन किया है जो इस महीने की 19 तारीख तक नई दिल्ली के कमानी सभागार और मेघदूत परिसर तथा रवींद्र भवन में आयोजित किया जा रहा है। (Aabhar Air News_)