प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक वर्चुअल रूप से आयोजित की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेता भारत और अमरीका के बीच जारी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस बैठक से दोनों देशों को द्विपक्षीय व्यापक कार्यनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने के लिए नियमित तथा उच्च स्तरीय बैठकें जारी रखने में मदद मिलेगी।
   
यह वर्चुअल बैठक भारत और अमरीका के विदेश और रक्षा मंत्रियों की चौथी टू प्लस टू वार्ता से पहले होगी। (Aabhar Air News)