प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत अमरीका संबंध अगले 25 वर्षों में भारत की विकास यात्रा का एक अभिन्‍न अंग होगा। कल शाम अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन के साथ वर्चुअल बैठक में यह बात कही।

उन्‍होंने कहा कि दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र भारत और अमरीका स्‍वभाविक भागीदार हैं।

श्री मोदी ने कहा कि यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। श्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन के बुचा शहर में निर्दोष नागरिकों की हाल की हत्‍या बहुत परेशान करने वाली है।

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन ने कहा कि भारत और अमरीका दो जीवंत लोकतंत्र हैं जो मजबूत और प्रगतिशील रक्षा भागीदारी साझा करते हैं। श्री बाइडेन ने कहा कि सतत परामर्श और बातचीत यह सुनिश्‍चित करने के लिए महत्‍वपूर्ण है कि भारत और अमरीका की भागीदारी लगातार मजबूत हो रही है। (Aabhar Air News)