विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यू.जी.सी. विद्यार्थियों को एक साथ दो पूर्णकालिक डिग्री प्राप्त करने की अनुमति देने जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कल वर्चुअल माध्यम से मीडिया को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी।
प्रोफेसर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी एक ही विश्वविद्यालय या अलग-अलग विश्वविद्यालयों से एक साथ ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड पर दो शैक्षणिक पाठ्यक्रम कर सकते हैं।
प्रोफेसर कुमार ने कहा कि देशभर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न घटक लागू किए गए हैं और यूजीसी भी इनको कार्यान्वित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिशा-निर्देश जल्द ही लागू होंगे।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हाल ही में हुई हिंसा के बारे में प्रोफेसर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसरों में किसी भी तरह की हिंसा से पूरी तरह बचना चाहिए। (Aabhar Air News)