प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यदि विश्व व्यापार संगठन सहमत हो, तो भारत विश्व को अनाज की आपूर्ति करने को तैयार है। श्री मोदी ने अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन के साथ बातचीत के दौरान यह प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यदि विश्व व्यापार संगठन, अनुमति के नियमों में ढ़ील देता है, तो भारत दूसरे देशों को अनाज भेज सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध के कारण विश्व के अन्य देशों में अनाज का भंडार कम हो रहा है। श्री मोदी ने कल गुजरात के अडालज में हॉस्टल और शिक्षा परिसर का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करते समय यह बात कही।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से भारत के किसान अनाज के मामले में विश्व की आवश्यकताओं का ध्यान रख रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि देश की संस्कृति, खाद्यान्न, स्वास्थ्य और शिक्षा हमेशा से महत्वपूर्ण रहे हैं तथा श्री अन्नपूर्णाधाम ने इन मूल्यों को और आगे बढ़ाया है।
(Aabhar Air News)