नागर विमानन महानिदेशक ने बोइंग-737 मैक्‍स विमानों को चलाने वाले स्‍पाइस जैट के 90 पायलटों को उडानों के संचालन से हटा दिया है। ये पाया गया है कि इन पायलटों को समुचित प्रशिक्षण प्राप्‍त नहीं था। नागर विमानन महानिदेशालय के प्रमुख अरूण कुमार ने कहा है कि इन पायलटों को पूरी तरह प्रशिक्षित होने के बाद ही उडान भरने की अनुमति दी जाएगी।
 
श्री कुमार ने यह भी बताया कि विमानन नियामक प्राधिकरण उडान संचालन के दौरान किसी भी चूक के लिए जिम्‍मेदार पायलटों के खिलाफ कडी कार्रवाई करेगा। पायलटों को मैक्‍स सिमुलेटर पर अच्‍छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्‍त करना होगा। (Aabhar Air News)