विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अमरीका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो के साथ बैठक की है। ट्वीट संदेश में डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि हमारा लक्ष्य आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए लचीला रूख और विश्‍वसनीयता तथा कारोबार में विश्वास और पारदर्शिता बढ़ाना है। अमरीका की वाणिज्‍य मंत्री सुश्री रायमोंडो ने कहा कि अमरीका हिन्‍द-प्रशांत आर्थिक संरचना की शुरूआत करने की ओर बढ़ रहा है और वह भारत सरकार से बराबर सम्‍पर्क बनाये रखने का इच्‍छुक है।
 
इससे पहले, डॉक्‍टर जयशंकर ने अमरीका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई से मुलाकात की। बैठक में द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।  
  (Aabhar Air News)