प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ करेंगे। श्री मोदी ने ट्वीट में कहा है कि इस परियोजना से पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिंचाई संबंधी कठिनाइयां दूर हो जाएंगी और यह किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का काम 1978 में शुरू हुआ था लेकिन यह दशकों तक पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि चार दशकों से अधूरी पड़ी यह परियोजना चार वर्षों में पूरी हो गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस परियोजना पर तेज़ गति से किया गया काम काफी समय से लंबित परियोजनाओं को पूरा करने की उनकी सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है और इससे किसानों के फायदे के लिए जल संसाधनों का उपयोग हो पाएगा और उनका जीवन-यापन आसान हो जायेगा

(Aabhar Air News)