सरकार ने कपास के आयात पर आज से इस वर्ष तीस सितम्बर तक सीमा शुल्क से छूट दी है। वित्त मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इस छूट से वस्त्र श्रृखंला में धागा, कपडा, वस्त्र और अन्य संबंधित उत्पादों पर लाभ होगा और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इस फैसले से कपडा निर्यात को भी लाभ पंहुचेगा।
इससे पहले कपास के आयात पर पांच प्रतिशत बुनियादी सीमा शुल्क और पांच प्रतिशत कृषि बुनियादी ढांचा विकास उपकर लगता था। (Aabhar Air News)