पूरे देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वर्षा सामान्य होने की सर्वाधिक संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जून से सितंबर तक इस मौसम की वर्षा लम्‍बी समयावधि में लगभग 99 प्रतिशत होने की संभावना है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने इस बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि मौसम विभाग इस वर्ष मई के अंतिम सप्ताह में मॉनसून मौसम में वर्षा के लिए पूर्वानुमान जारी करेगा।
मौसम विभाग ने कहा है कि वर्तमान समय में भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में ला नीना की स्थिति बनी हुई है और इसके मॉनसून के दौरान भी जारी रहने की संभावना है।

विभाग की जानकारी के अनुसार भारत के उत्तरी भागों और इससे सटे मध्य भारत के कई क्षेत्रों, हिमालय की तलहटी तथा उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अच्‍छी बारिश होने की उम्‍मीद है।
वहीं, पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों, उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ क्षेत्रों और दक्षिण प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्‍सों में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है। (Aabhar Air News)