राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान निर्माता और भारत रत्‍न डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने में समूचे राष्‍ट्र का नेतृत्‍व किया। राष्‍ट्रपति कोविंद ने आज सुबह संसद भवन परिसर में बाबा साहेब आम्‍बेडकर की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, सामाजिक न्‍याय और आधिकारिता मंत्री डॉक्‍टर वीरेन्‍द्र कुमार, केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और भूपेन्‍द्र यादव ने भी डॉक्‍टर बी. आर. आम्‍बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और अन्‍य सांसदों ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आम्‍बेडकर जयंती पर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने का उनका प्रयास हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल रहेगा। उन्‍होंने कहा कि आज देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।
    
समाज के प्रत्‍येक वर्ग के लोग भी आम्‍बेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।( Aabhar Air News)