छले वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी माह के दौरान खनिज उत्पादन में 13 दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कोयला मंत्रालय ने बताया कि उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक इस वर्ष फरवरी माह में पिछली फरवरी की तुलना में चार दशमलव पांच प्रतिशत अधिक रहा।
इस वर्ष फरवरी में महत्वपूर्ण खनिजों में कोयले का उत्पादन स्तर 795 लाख टन, लिगनाइट का 47 लाख टन, क्रूड पेट्रोलियम का 23 लाख टन, क्रोमाइट 373 हजार टन और सोने का उत्पादन 125 किलोग्राम रहा।
(Aabhar Air News)