प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्‍यम से वित्‍तीय प्रौद्योगिकी पर विचार नेतृत्‍व मंच- इन्फिनिटी फोरम का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम की मेजबानी गुजरात अंतरराष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रौद्योगिकी सिटी और ब्‍लूमबर्ग के सहयोग से अंतरराष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण कर रहा है। भारत सरकार के तत्‍वावधान में हो रहे इस आयोजन की पहली कड़ी में इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन साझेदार देश हैं। प्रधानमंत्री ने युवाओं से विशेष रूप से  स्‍टार्ट-अप्‍स, प्रौद्योगिकी और नवाचार अपनाने वालों से इन्फिनिटी फोरम के बारे में जानकारी लेने और इससे संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।                                      (Aabhar Air News)